Indore Crime : पकड़ा गया IPL सट्‌टा, क्राइम ब्रांच ने की यह कार्यवाही

Indore Crime News : इंदौर क्राइम ब्रांच ने बुधवार देर रात आईपीएल का सट्‌टा पकड़ा है, जहां आठ आरोपियों से लाखों के लेनदेन के साथ मोबाइल और लैपटॉप जब्त हुए हैं। वहीं आरोपी ऑनलाइन एप के माध्यम से लोगों को आईडी देकर सट्‌टा संचालित कर रहे थे। रात में सभी को लसूड़िया पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने खालसा चौक की स्कीम नंबर 136 फ्रेडजो बिल्डिंग में कार्रवाई करते हुए माधव पुत्र सतीश बसंल, तीर्थ पुत्र योगेश सैनी, नितिन उर्फ लखन पुत्र राधेश्याम तेली राहुल पुत्र मुकेश राठौर, देवेन्द्रसिंह पुत्र कैलाश सिंह चौहान, विशाल पुत्र आशीष बागडे, लक्ष्य पुत्र उदय सैनी और अंकित पुत्र गोपाल प्रजापति को पकड़ा है।

इसके साथ ही आरोपियों से तीन लैपटॉप, 22 मोबाइल और नकदी सहित डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट जब्त किये गए हैं। क्राइम ब्रांच के अफसरों के अनुसार पकड़ाए सभी आरोपी नीमच के रहने वाले हैं। जो यहां अलग-अलग जगह किराये के मकानों में रह रहे थे। वह लोटस 365 एप के माध्यम से कस्टमर को आईडी देकर उस पर बुकिंग कर रहे थे। ये सभी दो से तीन गुना प्रॉफिट देने का लालच देते थे। पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना माधव बंसल बताया जा रहा है।

Also Read : यूपी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, UP ATS ने की बड़ी कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.