भारत की कड़ी चेतावनी- ‘PoK पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा, खाली करना ही होगा’

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान एक बार फिर अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आया और संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाकर खुद को शर्मिंदा करवा लिया। पाकिस्तान द्वारा किए गए झूठे दावों पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट रूप से कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है, जिसे उसे खाली करना ही होगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह बेबुनियाद बयानबाजी बंद करे और आतंकवादियों को समर्थन देना छोड़ दे।
पाकिस्तान के झूठे दावों पर भारत का करारा जवाब
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान दशकों से झूठे दावे करता रहा है, लेकिन इससे सच्चाई नहीं बदल सकती। उन्होंने कहा कि “जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।” साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को PoK से अपने अवैध कब्जे को हटाना ही होगा।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की अनुचित टिप्पणी
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी की, जिसका भारत ने पुरजोर विरोध किया। पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि बार-बार झूठ बोलने से अवैध दावे सही साबित नहीं हो जाते और न ही सीमा पार आतंकवाद को सही ठहराया जा सकता है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग करना बंद करे।
भारत ने दी पाकिस्तान को सख्त नसीहत
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को नसीहत दी कि वह संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए वैश्विक मंच का दुरुपयोग न करे। भारत ने पाकिस्तान को आतंकी संगठनों को पनाह देना बंद करने की भी सलाह दी।
अफगानिस्तान पर भारत का रुख
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान के साथ उसके संबंध ऐतिहासिक और गहरे रहे हैं। राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेता रहेगा।
बता दे, संयुक्त राष्ट्र में भारत की इस दो-टूक प्रतिक्रिया से पाकिस्तान को कड़ा संदेश मिला है कि वह कश्मीर मुद्दे पर झूठ फैलाना बंद करे और PoK से अपना कब्जा हटाए।
Also Read: व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को गिफ्ट किया उनका चित्र, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ‘खूबसूरत’