‘India’s Got Latent’ Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए कॉमेडियन समय रैना, बयान दर्ज

‘India’s Got Latent‘ Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में घिर गया है। शो के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट से पूछे गए आपत्तिजनक सवालों को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना हुई थी। इसी को लेकर गुवाहाटी पुलिस ने रैना और अन्य यूट्यूबर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब समय रैना शनिवार को गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया।
गौरतलब है कि समय रैना ने पहले पुलिस को सूचित किया था कि वे फिलहाल देश से बाहर कॉमेडी टूर पर हैं, इसलिए पेश नहीं हो पाएंगे। लेकिन हाल ही में लौटने के बाद उन्होंने पुलिस के समक्ष हाजिरी दी और जांच अधिकारी से मुलाकात की।
समय रैना का बयान दर्ज
गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने एएनआई से बातचीत में बताया कि समय रैना से पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया है। इससे पहले आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मखीजा और जसप्रीत सिंह समेत अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी इसी मामले में नोटिस भेजे गए थे।
गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा 79, 95, 294, 296, आईटी अधिनियम की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की धारा 4/7 और महिलाओं के अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम की धारा 4/6 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
रणवीर अल्लाहबादिया की एक टिप्पणी से शुरू हुआ था विवाद
बता दे, इस विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया की एक प्रतियोगी को लेकर की गई टिप्पणी ने आग में घी डालने का काम किया। टिप्पणी वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भारी आलोचना शुरू हो गई, जिसके बाद अल्लाहबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और अन्य नामितों को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जा रहा है।
Also Read: मोनालिसा के करियर पर आया संकट ! ‘मणिपुर फाइल्स’ के डायरेक्टर तिहाड़ में, वकील ने की CM से गुहार