भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त जारी, 623 अरब डॉलर के पार पहुंचा रिजर्व

Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक खबरों का आना लगातार जारी है. पहले इकोनॉमी के लिए अग्रिम अनुमान में 7.3 फीसदी की बढ़त के उम्मीद के बाद अब शुक्रवार को दूसरी खबर विदेशी मुद्रा भंडार से आई है जो एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहा है.

रिजर्व बैंक के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 29 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 623 अरब डॉलर का स्तर पार कर गया है. इस दौरान गोल्ड रिजर्व में भी बढ़त देखने को मिली है. इससे पहले अक्टूबर 2023 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

क्या हैं आंकड़े

रिजर्व बैंक के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मुद्रा भंडार 2.759 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 623.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इससे पहले दिसंबर 22 को खत्म हुए हफ्ते में रिजर्व 4.47 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 620 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

यानि दो हफ्ते में भंडार 7 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ा है. आंकड़ों के मुताबिक फॉरेन करंसी एसेट 1.87 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 551.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड रिजर्व 85.3 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 48.33 अरब डॉलर पर रहा है.

फॉरेक्स रिजर्व के मजबूत रहने से देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती के साफ संकेत जाते हैं इसकी मदद से रिजर्व घरेलू मुद्रा में किसी तेज उतार-चढ़ाव की स्थिति से बच सकता है.

क्या रहे ग्रोथ के अनुमान

वहीं आज ही नेशनल इनकम के पहले अग्रिम अनुमान जारी हुए हैं. इन अनुमानों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में इकोनॉमी में 7.3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी. एनएसओ के द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमान में ये बात कही गई है.

इससे पिछले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 7.2 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी. आंकड़ों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में सबसे शानदार प्रदर्शन कंस्ट्रक्शन सेक्टर का रह सकता है जिसमें डबल डिजिट की ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

सरकार के द्वारा जारी अनुमान के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में एग्री और उससे जुड़े सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर में 6 फीसदी या उससे ज्यादा की रफ्तार देखने को मिल सकती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.