Air India को डिलीवर हुआ भारत का पहला Airbus A350 एयरक्राफ्ट, जानिए इसकी खासियत
Sandesh Wahak Digital Desk : एयर इंडिया के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, जहां एयर इंडिया के बैनर तले पहला एयरबस ए 350-900 विमान शनिवार को कंपनी को डिलीवर हो गया। वहीं यह विमान शनिवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा, इसी के साथ यह भारत का पहला Airbus A350 एयरक्राफ्ट भी बन गया है।
IANS की खबर के अनुसार एयरक्राफ्ट (विमान) को VT-JRA के रूप में रजिस्टर किया गया है। यह एयरक्राफ्ट टूलूज़, फ़्रांस में एयरबस फैसिलिटी रवाना होने के बाद आज दोपहर 1:46 बजे दिल्ली पहुंचा। एयर इंडिया की वरिष्ठ कमांडर कैप्टन मोनिका बत्रा वैद्य, जो A350 पर प्रशिक्षित होने वाले पहले कुछ भारतीय पायलटों में से हैं, एक पर्यवेक्षक के रूप में विमान में शामिल थीं।
वहीं एक दशक से अधिक समय में भारत में पहला नया वाइडबॉडी बेड़ा शामिल किया गया है और इस प्रकार, A350 उड़ाने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है। वहीं इस मौके पर एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि यह क्षण एयर इंडिया में हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।
A350 केवल धातु और इंजन नहीं है, यह हमारी एयरलाइन के निरंतर परिवर्तन और नए मानक स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एयर इंडिया के सभी कर्मचारियों के अथक प्रयासों का उड़ता हुआ अवतार है।
Also Read : भारत आ रहे जहाज पर हिंद महासागर में किया गया ड्रोन अटैक, कोस्ट गार्ड शिप घटनास्थल की तरफ रवाना