WTC फाइनल में भारत की शर्मनाक हार, रोहित शर्मा ने इन दो प्लेयर्स को ठहराया जिम्मेदार
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC) के फाइनल में करारी शिकस्त दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रनों का टारगेट दिया, जिसके जबाव में भारतीय टीम सिर्फ 234 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 209 रनों से गंवा दिया। मैच की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम रहे।
वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के दो प्लेयर्स ऐसे, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी और मैच को टीम इंडिया से छीन लिया। हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों के बारे में बड़ी बात कही है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की थी। शुरुआत में बैटिंग करना आसान नहीं था। हमने पहले सेशन में अच्छी बॉलिंग की और लेकिन उसके बाद जिस तरह की गेंदबाजी की उसने हमें निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की तारीफ करनी होगी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल खेलना हमारे लिए एक अच्छी उपलब्धि है। आप उन चीजों का क्रेडिड नहीं ले सकते हैं, जो हमने पिछले दो सालों में हासिल किया है। यह खराब बात है कि हम आगे नहीं बढ़ सके और फाइनल नहीं जीत सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड ने 163 रन और स्मिथ ने 121 रन बनाए। इन प्लेयर्स की शतकीय पारियों की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए।
Also Read : WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, भारत को 209 रनों से हराया