Indian Team Prize Money: 125 करोड़ की प्राइज़ मनी का ऐसे होगा डिस्ट्रीब्यूशन, जानें किसे मिलेगा कितना पैसा

Indian Team 125 Crore Prize Money Distribution: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी थी. हालांकि, इस प्राइज़ मनी के बाद सबके मन में सवाल उठ रहे थे कि आखिर इसका बटवारा कैसे होगा और किसके हिस्से में कितने रुपये आएंगे? तो आपको बता दें कि बीसीसीआई की इस प्राइज़ मनी को खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कोच और सिलेक्टर्स के बीच बांटा जाएगा.

Indian Team Prize Money

रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बीसीसीआई से मिलने वाली प्राइज़ मनी के बारे में बता दिया गया है और हमने सभी से एक इनवॉइस जमा करने के लिए कहा है.

किसके हिस्से आएगा कितना पैसा?

 

Indian Team Prize Money

एक रिपोर्ट में बताया गया कि टीम के मुख्य 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसमें कोई मैच न खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा कोचिंग ग्रुप के मुख्य मेंबर जैसे बॉलिंग कोच, बैटिंग और फील्डिंग कोच को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.

वहीं, सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर सहित बाकी चारों सिलेक्टर्स को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बाकी फिजियोथेरेपिस्ट, थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, मालिश करने वाले और ताकत और कंडीशनिंग कोच सभी को 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे.

टीम के साथ जाने वाले चार रिजर्व खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. रिजर्व खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद शामिल थे. इन सबके अलावा वीडियो एनलिस्ट और लॉजिस्टिक मैनेजर को भी अवॉर्ड दिया जाएगा. आपको बता दें कि कुल 42 लोगों का भारतीय दल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए गया था.

ICC ने भी दिया 20 करोड़ का प्राइज़

Indian Team Prize Money

BCCI के अलावा विनिंग टीम इंडिया को आईसीसी ने भी प्राइज़ मनी दी थी. खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को आईसीसी ने करीब 20 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी थी. ICC ने रनरअप रहने वाली दक्षिण अफ्रीका को भी करीब 10 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी थी. इतना ही नहीं, आईसीसी ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली और बाकी टीमों को भी प्राइज़ मनी दी थी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने कुल करीब 93.8 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का एलान किया था.

Also Read: World Championship: पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत को बुरी तरह हराया, नहीं चला युवराज का बल्ला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.