Indian Team: पूर्व भारतीय बल्लेबाज को रास नहीं आया गौतम गंभीर का हेड कोच बनना, सुनाई खरी-खरी!

Sanjay Manjrekar On Indian Team Coach: भारतीय क्रिकेट टीम को राहुल द्रविड़ के बाद नया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रूप में मिला है. गौतम गंभीर के कोच बनने से पहले खूब चर्चा हुई थी.

Sanjay Manjrekar On Indian Team Coach

दरअसल, गौतम गंभीर को अगला हेड कोच बनाने पर फैंस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जमकर तारीफ की थी. गंभीर से पहले हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कार्यकाल खत्म हो गया था. टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जिसके बाद राहुल द्रविड़ की भी खूब तारीफ हुई थी.

Sanjay Manjrekar On Indian Team Coach

अब इन तमाम तारीफों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर भड़कते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि कोई कोच नहीं है और अब वक़्त आ गया कि हम यह सोचना बंद कर दें कि कोचिंग का कोई सीधा संबंध है. मांजरेकर ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात कही.

संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कोई कोच नहीं, लालचंद राजपूत, गैरी कर्स्टन और द्रविड़. कोच जब भारत ने 1983, 2007, 2011 और 2023 में वर्ल्ड कप जीते. यह वाकई में भारतीय क्रिकेट के बारे में है, न कि कोच कौन है. वक़्त आ गया है कि हम यह सोचना बंद कर दें कि कोई सीधा संबंध है.” हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि मांजरेकर ने किस पर यह बात कही.

श्रीलंका दौरे से शुरू हो रहा गंभीर का कार्यकाल

Sanjay Manjrekar On Indian Team Coach

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे का दौरा किया था. जिम्बाब्वे दौरे पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ हेड कोच के रूप में गए थे. अब श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर हेड कोच के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे. हेड कोच के साथ भारत की टी20 टीम के कप्तान में भी बदलाव देखने को मिला है.

दरअसल, रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. रोहित के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, क्योंकि टी20 विश्व कप में हार्दिक टीम के उपकप्तान थे. हालांकि फिर हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बना दिया गया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.