Asian Games 2023: भारतीय टीम ने लगाई मेडल्स की सेंचुरी, चार्ट में देखें 100 Medlas का विवरण

Asian Games Medals: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय टीम ने शनिवार को मेडल्स की सेंचुरी लगा दी है. इससे पहले भारत ने कभी भी एशियाई खेलों (Asian Games) में 100 मेडल्स नहीं जीते थे. पिछले 72 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने एशियाई खेलों में 100 मेडल (Asian Games 100 Medals) जीते हैं. भारत की झोली में 25 गोल्ड मेडल, 35 सिल्वर मेडल और 40 ब्रॉन्ज़ मेडल हैं.

Asian Games 100 Medals
Asian Games 100 Medals

दरअसल, महिला कबड्डी टीम ने शनिवार को हुए रोमांचक फाइनल में चीनी ताइपै को 26-25 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत के लिए इस बार तीरंदाजी, शूटिंग और एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस बार सबसे अधिक मेडल इन्हीं खेलों में आए हैं.

शानिवार को भारत की अनुभवी कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक लगाई. जबकि अदिति स्वामी को ब्रॉन्ज़ मेडल मिला और इसके साथ ही भारतीय तीरंदाजों ने इन एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 9 मेडल्स अपनी झोली में डाल लिये.

Asian Games 100 Medals
Asian Games 100 Medals

भारत ने अब तक कुल 25 गोल्ड मेडल अपने नाम किए है. इससे पहले भारत ने 22 गोल्ड अपने नाम किए थे. इस बार एथलेटिक्स भारत के लिए सबसे बेहतर रहा. एथलेटिक्स में भारत ने 29 मेडल अपने नाम किए. इस दौरान भारत ने 6 गोल्ड, 14 सिल्वर, और 9 ब्रॉन्ज़ जीते.

इसके अलावा, शूटिंग में भारत ने 22 मेडल अपने नाम किए. इसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ मेडल शूटिंग में आए. घुड़सवारी में भी भारत ने 42 साल बाद मेडल अपने नाम किया. वहीं, भारतीय टीम ने बैडमिंटन में भी ऐतिहासिक सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

 

Also Read: Asian Games 2023: जीत का सिलसिला जारी, भारत की झोली में 88 मेडल्स, देखें विनर्स की लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.