T20 Squad Announcement: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तान की जिम्मेदारी
Team india Full Squad Announced: भारत ने आगामी 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. एकबार फिर से टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.
वहीं, इंग्लैंड के सीरीज़ में दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. शमी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती को भी टीम इंडिया में जगह मिली है. इसके अलावा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है.
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जबकि वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बाद में टीम का ऐलान होगा. शमी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है. शमी चोट के बाद से ही क्रिकेट से दूर थे. लेकिन उन्होंने हाल ही में घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. अब टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं.
शुभमन-पंत और यशस्वी टीम से बाहर
बीसीसीआई ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को ब्रेक दिया है. ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. लेकिन इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. यशस्वी जयसवाल भी टी20 टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
Also Read: Ravichandran Ashwin: ‘हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है…’ आर अश्विन के बयान पर बखेड़ा, बीजेपी ने दी ये प्रतिक्रियाhttps://www.thesandeshwahak.com/hindi-is-not-the-national-language-r-ashwins-statement-creates-ruckus-bjp-gives-this-response/