Indian Stock Market ने फिर बनाया नया ऑल टाइम हाई, 20,900 के पार खुला निफ्टी

Indian Stock Market News : भारतीय शेयर बाजार में तेजी थमने नहीं दिख रही है। बुधवार के कारोबारी सत्र में मुख्य सूचकांक तेजी के साथ खुले और नया ऑल टाइम हाई लगाया। सेंसेक्स ने 69,614 अंक और निफ्टी ने 20,956 अंक का नया उच्चतम स्तर छुआ।

बीएसई सेंसेक्स 151.56 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,448 अंक और निफ्टी 44 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,899  अंक पर कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:30 बजे तक एनएसई पर 1,079 शेयर बढ़त के साथ और 880 शेयर गिरावट के साथ कारोबर कर रहे थे। बाजार में लार्ज और मिड कैप शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। वहीं, स्मॉल कैप शेयरों में नुकसान के साथ कारोबार हो रहा है।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, सरकारी बैंक, मेटल, रियल्टी और निजी बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और आईटी,फार्मा, एफएमजीसी, एनर्जी और सर्विसे सेक्टर के शेयरों में उछाल बना हुआ है।

वैश्विक बाजारों का हाल 

एशियाई बाजारों में आज सकारात्मक स्थिति बनी हुई है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, सियोल, जकार्ता के बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका के बाजार मंगलवार के सत्र में मिलेजुले बंद हुए थे।

डॉलर इंडेक्स में गिरावट जारी है और 103 के करीब बना हुआ है। कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है और ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.