Indian Premier League: बिना मैच खेले ही करते हैं करोड़ों की कमाई, केन विलियमसन के साथ ऐसा ही हुआ
Indian Premier League: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शुमार आईपीएल का आगाज़ आने वाली 22 तारीख से होने जा रहा है. इस का बुखार क्रिकेट प्रशंसकों के सर चढ़कर बोलता है. यही नहीं इस लीग में खिलाड़ियों को दबाकर पैसे मिलते हैं.
बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में कुछ युवा खिलाड़ियों को लाखों की कीमत में खरीदा जाता है, तो किसी पर लगाई गई बोली 15-20 करोड़ से भी ऊपर चली जाती है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल जरूर उठता होगा कि जो खिलाड़ी पूरे सीजन के दौरान बेंच पर बैठे रहते हैं, क्या उन्हें पूरी कीमत अदा की जाती है? क्या ये खिलाड़ी बिना मैच खेले भी लाखों करोड़ों की कमाई कर लेते हैं या नहीं?
बिना खेले ही करते हैं लाखों-करोड़ों की कमाई
IPL में खिलाड़ियों को मिलने वाले पैसों का आधार यह होता है कि कोई प्लेयर कितने मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहता है. इसका मतलब यदि किसी खिलाड़ी को पूरे सीजन प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका ना भी मिले, तो भी बेंच पर बैठे रहने से उसे मिलने वाली राशि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके लिए खिलाड़ियों को सुनिश्चित करना होता है कि वो सीजन के शुरू होने से पहले ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करें और लीग के दौरान हमेशा खेलने के लिए उपलब्ध रहें.
आमतौर पर कोई भी टीम अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने की कोशिश करती है, लेकिन अक्सर युवा खिलाड़ी जो अपने डेब्यू का इंतज़ार कर रहे होते हैं. उन्हें बेंच पर बैठाए रखा जाता है. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो जाता है, तो उन्हें भी पूरा पैसा दिया जाता है और उनकी जांच का खर्चा भी फ्रैंचाइज़ी उठाती है. उदाहरण के तौर पर केन विलियमसन पिछले सीजन खेलने के दौरान चोटिल हुए थे. और उन्हें पूरी राशि अदा की गई थी.