Indian Premier League: एक मैच में बने 6 रिकॉर्ड्स, सब एक से बढ़कर एक
IPL 2024: इंडियन प्रीमयर लीग का 19वां मैच पैसा वसूल होने के साथ-साथ काफी शानदार भी था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने थे. मैच में फैंस ने जहां चौकों-छक्कों की बारिश देखी तो, वहीं कई रिकॉर्ड भी टूटते और बनते हुए देखे गए.
हालांकि, इस मैच में बटलर का शतक कोहली के शतक पर भारी पड़ा. राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच आरसीबी से छीन लिया. ये एक ऐसा मैच भी बन गया. जहां एक साथ कई रिकॉर्ड बने और टूटे.
पहला रिकॉर्ड- 100वें मैच में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने बटलर
जोस बटलर ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 100 मैच खेले हैं. बटलर ने अपने 100वें मैच में शतक जड़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा केएल राहुन ने किया था.
दूसरा रिकॉर्ड- IPL में RR के लिए सबसे ज्यादा रन
संजू सैमसन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन अब जोस बटलर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल हो गए हैं. संजू सैमसन ने अब तक आरआर के लिए 128 मैच खेलते हुए 3389 रन बनाए हैं. वहीं, जोस बटलर ने अपने आईपीएल करियर में कुल 100 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने आरआर के लिए 76 मैचों में 2831 रन बनाए हैं.
तीसरा रिकॉर्ड- विराट कोहली बने सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली ने आईपीएल में एक रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सुरेश रैना के 109 कैच लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब विराट के हाथ में 110 कैच हो गए हैं.
चौथा रिकॉर्ड- सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी
विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. उन्होंने आरआर के खिलाफ अपना 8वां शतक लगाया. अब दूसरे नंबर पर 6 शतक के साथ क्रिस गेल हैं, तो वहीं, तीसरे नंबर पर 6 सेंचुरी से साथ जोस बटलर हैं.
पांचवा रिकॉर्ड- आईपीएल का सबसे धीमा शतक
आरआर बनाम आरसीबी के इस मैच में विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. उन्होंने संयुक्त रूप से आईपीएल के इतिहास का सबसे धीमा शतक जड़ा है. विराट ने यह शतक 67 गेंदों में लगाया. इससे पहले मनीष पांडे ने भी 67 गेंदों में शतक लगाया था.
छठा रिकॉर्ड- एक मैच में दो सेंचुरी
आरआर बनाम आरसीबी का यह मैच उस लिस्ट में शामिल हो गया है, जिसमें एक मैच में दो शतक लगे हैं. इस मैच में विराट और बटलर ने शतक जड़ा था.
2016- RCB बनाम GT, विराट कोहली (109) और एबी डिविलियर्स (129)
2019- SRH बनाम RCB, डेविड वार्नर (100) और जॉनी बेयरस्टो (114)
2023- SRH बनाम RCB, हेनरिक क्लासेन (104) और विराट कोहली (100)
2023- RCB बनाम GT, विराट कोहली (101) और शुबमन गिल (104)
2024- RR बनाम RCB, विराट कोहली (113) और जोस बटलर (100)
Also Read: Virat Kohli Records: किंग कोहली के ‘विराट’ आंकड़ें, पिछली सात पारियों में जड़ दिए 3 शतक