पाकिस्तान में भारतीय तीर्थयात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत, महाराज रणजीत सिंह की बरसी पर हुए थे शामिल

अमृतसर निवासी 64 वर्षीय देव सिंह सिद्धू की पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। वह महाराज रणजीत सिंह की 185वीं बरसी के मौके पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए 450 से अधिक सिख तीर्थयात्रियों के समूह का हिस्सा थे। यात्रा से लौटते समय भारतीय आव्रजन हॉल में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जहां उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

बता दे, इस धार्मिक तीर्थयात्रा में सिख तीर्थयात्री महाराज रणजीत सिंह की समाधि पर गए थे और करतारपुर साहिब में उनकी प्रतिमा के अनावरण में भी भाग लिया। महाराज रणजीत सिंह की प्रतिमा 2019 में लाहौर किले में स्थापित की गई थी, जिसे तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं ने दो बार क्षतिग्रस्त किया था।

Also Read: India China: भारतीय सीमा पर चीनी सेना की लंबी तैनाती, अमेरिका की रिपोर्ट में युद्ध की आशंका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.