इंडियन नेवी को आज मिलेगा INS इंफाल, समुद्र में मजबूत होगा भारत

INS Imphal On Indian Navy : भारतीय सेना लगातार अपनी सैन्य क्षमता खासकर समुद्री ताकत बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है, जहां इसी कड़ी में आज भारतीय नौसेना आईएनएस इंफाल को आज कमीशन करने जा रही है। वहीं इसे आज मुंबई डॉकयार्ड में कमीशन किया जाएगा, आज कार्यक्रम के दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।

इसके शामिल होने से जाहिर सी बात है कि भारतीय नेवी की ताकत में कई गुना इजाफा होने की उम्मीद है। बता दें आईएनएस इंफाल 2017 के मई महीने में बनना शुरू हुआ था, जिसको दो साल बाद यानी 2019 के अप्रैल महीने में पानी में उतारा गया। वहीं इसके चार साल बाद इसकी समुद्री परीक्षण किया गया और फिर हाल में 20 अक्टूबर को इसी साल इसकी डिलीवरी कर दी गई।

आईएनएस विशाखापट्टनम, आईएनएस मरमुगाओ पहले ही भारतीय सेना में कमीशन किए जा चुके हैं, वहीं आईएनएस इंफाल की ऊंचाई 57 फीट है जबकि इसकी लंबाई 535 फीट है। इसके साथ ही इंफाल के वजन की अगर बात करें तो यह 7 हजार 400 टन वजन का है और 56 किलोमीटर प्रति घंटे की इसकी रफ्तार है, इसकी रेंज 7400 किलोमीटर की है।

Also Read : Roorkee News : ईंट भट्टे पर हुआ बड़ा हादसा, दीवार गिरने से पांच मजदूरों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.