भारतीय नौसेना ने अग्निवीर पदों के लिए आवेदन मांगे, पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

भारतीय नौसेना अग्निपथ सेना भर्ती योजना के तहत 1,365 अग्निवीर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय नौसेना अग्निपथ सेना भर्ती योजना के तहत 1,365 अग्निवीर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनके लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता बोर्ड/संस्थान से गणित और भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो। आवेदक का जन्म एक नवंबर, 2002 से 30 अप्रेल, 2006 के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगा।

अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की अधिकारिक वेबसाइट agiveernavy.cdac.in पर 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों की 550 रुपय आवेदन शुल्क देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर CAREER AND JOB के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Indian Navy Recruitment 2023 के ऑप्शन पर जाएं।
  • अगले पेज पर डिटेल्स फीड करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट ले लें।

वसंत कन्या महाविद्यालय में भी अवसर

वसंत कन्या महाविद्यालय (वाराणसी, उत्तर प्रदेश) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एलडीसी और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यह सभी पद केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने सम्बंधित विषय में स्नातक कर रखी हो। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट vkm.org.in पर 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को 500 रुपए शुल्क देना होगा, जबकि एसटी, एससी आवेदकों के लिए 250 रुपए शुल्क तय किया गया है।

Also Read: Career Plan: लॉन्ग टर्म प्रॉफिट के लिए करें शॉर्ट टर्म कोर्स, बनें प्रोफेशनल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.