अमेरिका की उड़ान में भारतीय शख्स पर महिला के यौन उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट में पेशी 17 अप्रैल को

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका में एक घरेलू उड़ान के दौरान भारतीय मूल के व्यक्ति पर महिला सहयात्री के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी की पहचान भावेश कुमार दहिया भाई शुक्ला के रूप में हुई है, जो न्यू जर्सी के लेक हियावथा का निवासी है। यह घटना मोंटाना से टेक्सास जा रही फ्लाइट में हुई।
फ्लाइट के दौरान की गई आपत्तिजनक हरकतें
एफबीआई एजेंट चाड मैकनिवेन द्वारा कोर्ट में दायर हलफनामे के अनुसार, भावेश ने दो बार महिला को अनुचित तरीके से छुआ। पीड़िता ने बताया कि उसने उसकी “जांघों और पीठ के निचले हिस्से” को स्पर्श किया। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर उसने यह हरकत बंद कर दी। इस घटना की पुष्टि एक अन्य यात्री ने भी की है।
कोर्ट में सुनवाई की तैयारी
यह मामला अब कोर्ट में है और भावेश कुमार को 17 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा। मोंटाना के फेडरल प्रॉसिक्यूटर कर्ट एल्मे ने जानकारी दी कि यदि भावेश दोषी पाया जाता है तो उसे अधिकतम दो साल की जेल हो सकती है, साथ ही ढाई लाख डॉलर तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। रिहाई के बाद उसे कम से कम पांच साल तक निगरानी में भी रहना पड़ सकता है।
FBI और अन्य एजेंसियों की जांच जारी
इस मामले की जांच फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI), यूनाइटेड स्टेट्स इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट, और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय स्वयं इस केस की पैरवी कर रहा है।
बता दे, फ्लाइट में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह मामला एक बार फिर चर्चा में है। अमेरिकी प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त रवैया अपना रहा है, और आरोपी को कड़ी सजा मिलने की संभावना जताई जा रही है।