IND vs PAK: भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को नहीं मिलती तनख्वाह, पाकिस्तानी प्लेयर्स की हालत और भी बदतर

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एकबार फिर से आमने-सामने होंगे. चीन में जारी हॉकी टूर्नामेंट एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में आज (14 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा.दोनों टीमें 350 दिन के बाद आपस में भिड़ने जा रही हैं.

Asian Champions Trophy 2024

लेकिन आज हम आपको मुकाबले की नहीं, बल्कि इसे खेलने वाले दोनों देश के खिलाड़ियों की सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के हॉकी खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरह हॉकी इंडिया की ओर से कोई सैलरी नहीं मिलती है.

वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ियों की स्थिति तो और भी बदतर है, जिसका खुलासा खुद पूर्व हॉकी प्लेयर अख्तर रसूल ने किया है.

भारत के हॉकी खिलाड़ी कैसे कमाते हैं पैसा?

IND vs PAK

भारतीय हॉकी टीम ने पिछले कुछ समय में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. टीम लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीत चुकी है. फिर भी उनकी कमाई भारतीय क्रिकेटर्स के मुकाबले बहुत कम होती है. दोनों खेल में मिल रहे पैसे के अंतर को लेकर फैंस अक्सर सवाल उठाते रहते हैं.

वहीं, भारत में हॉकी को मैनेज करने वाली संस्था हॉकी इंडिया भी उन्हें सैलरी नहीं देती है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उनकी कमाई कैसे होती है. इसका जवाब है. सरकारी नौकरी.

दरअसल, भारत में हॉकी खेलने वाले सभी खिलाड़ी किसी ना किसी सरकारी नौकरी में होते हैं. उनकी सैलरी उस नौकरी से ही आती है. साल 2022 में हॉकी इडिया ने हर मैच जीतने पर हर एक खिलाड़ी को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया था.

भारत के हॉकी खिलाड़ियों के लिए ये दोनों कमाई का मुख्य जरिया है. इसके अलावा टूर्नामेंट जीतने पर मिलने वाले पैसे का भी खिलाड़ियों के बीच बंटवारा होता है. हॉकी इंडिया इनाम के तौर पर भी पैसे देती है. पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने पर उसने सभी खिलाड़ियों के लिए 15-15 लाख रुपए इनाम का ऐलान किया था.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की स्थिति है बदतर

Asian Champions Trophy 2024

भारत के हॉकी खिलाड़ियों की कमाई भले ही क्रिकटर्स की तुलना में कम होती है. लेकिन उनकी स्थिति पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ियों से काफी बेहतर है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी जानकर आपको तरस आ जाएगा. पाकिस्तान के पूर्व हॉकी प्लेयर और कप्तान अख्तर रसूल ने मौजूदा स्थिति के बारे में खुलासा किया है.

हॉकी वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड जीत चुके रसूल ने पाकिस्तानी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि हॉकी प्लेयर्स के लिए कोई सैलरी तय नहीं है. जब टीम का कैंप लगता है तो प्लेयर्स को 1 हजार या 2 हजार रुपए दे दिए जाते हैं.

उन्होंने ये भी खुलासा कि खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी भी खत्म कर दी गई है. इसका नतीजा यह हुआ है कि खिलाड़ी अपने घर का बिजली बिल भी नहीं चुका पाते हैं. इतना ही नहीं बाहर जाने पर पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ियों के लिए 150 डॉलर तय हैं. लेकिन उन्हें वो भी नहीं दिया जाता है.

भारत-पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी?

Asian Champions Trophy 2024

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हॉकी के 180 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें पाकिस्तान की टीम ने 82 मैच जीते हैं, वहीं, भारत ने 66 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 32 मैच ड्रॉ रहे हैं.

हालांकि, पिछले 11 सालों में यानी 2013 के बाद से पाकिस्तान पर भारत हावी रहा है. इस दौरान 25 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 16 और पाकिस्तानी हॉकी टीम ने 5 मैच जीते हैं, जबकि 4 ड्रॉ मुकाबले ड्रॉ रहे.

आपको बता दें कि एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 11 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें 7 मैच भारत के नाम रहा और 2 पाकिस्तान के नाम और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जब पिछली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं. तब भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था.

Also Read: CPL 2024: तोहफे में गोल्डन बूट पाकर उछल पड़े आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो ने कहा- ‘जनरल’…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.