भारतीय गोल्फर अदिति को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम, चौथी बार एलपीजीए में शीर्ष 10 में शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को यहां अंतिम दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर से एलपीजीए क्लासिक में संयुक्त रूप से आठवां स्थान हासिल किया।
वहीं अदिति का स्कोर 11 होल के बाद एक अंडर था लेकिन अंतिम सात होल में चार बर्डी के साथ उन्होंने पांच अंडर का स्कोर बनाया। अदिति ने चार दौर में से तीन में बोगी नहीं की, वहीं उन्होंने 68, 67, 72 और 67 के स्कोर से कुल 14 अंडर का स्कोर बनाया।
इसके साथ ही आयरलैंड की लियोन मैग्वायर ने अंतिम दौर में 64 के स्कोर से कुल 21 अंडर के स्कोर के साथ थाईलैंड की एरिया जुतानगार्न को दो शॉट से पछाड़कर खिताब जीता।
अदिति ने एलपीजीए पर पिछली आठ प्रतियोगिता में से चार में शीर्ष 10 में जगह बनाई है। यह भारतीय गोल्फर एलपीजीए की ऑर्डर ऑफ मेरिट में 15वें स्थान पर पहुंच गई है।
Also Read: IND vs WI: टी-20 टीम का जल्द हो सकता है ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका