इस्माइल हानिया और हिजबुल्ला के कमांडर की हत्या के बाद भारतीय दूतावास ने लेबनान में जारी की एडवाइजरी

ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया और बेरूत में हिजबुल्ला के टॉप कमांडर की हत्या के बाद मध्य पूर्व में संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। इन घटनाओं के मद्देनजर कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारत भी शामिल है।

भारतीय दूतावास ने लेबनान में मौजूद अपने नागरिकों और वहां की यात्रा करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। दूतावास ने एक आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 और ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in जारी की है, ताकि किसी भी भारतीय नागरिक को अगर किसी इमरजेंसी सिचुएशन में उनसे तुरंत कांटेक्ट किया जा सके।

भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका ने भी अपने नागरिकों के लिए इसी प्रकार की एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने कहा है कि क्षेत्र में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय नागरिक सावधानी बरतें और दूतावास के संपर्क में रहें।

Also Read: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की घर वापसी बहुत जल्द, NASA ने दी ये जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.