Sunil Chhetri Retirement: भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आख‍िरी फुटबॉल मैच

Sunil Chhetri Retires: भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार प्लेयर और कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया है. दरअसल, कप्तान सुनील छेत्री कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल को हमेशा के अलव‍िदा कह देंगे.

सुनील छेत्री ने गुरुवार यानी 16 मई को घोषणा की है कि वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे.

कुवैत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मुकाबला

Sunil Chhetri Retirement

पिछले कई सालों से वो भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने संन्यास की जानकारी दी है. 39 वर्षीय सुनील छेत्री ने कहा कि कुवैत के खिलाफ वो आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे.

सुनील छेत्री ने अपना 150वां अतरराष्ट्रीय मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ गुवाहाटी में खेला था. हालांकि, भारत को इस मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है.

रिटायरमेंट वीड‍ियो में सुनील छेत्री हुए इमोशनल

Sunil Chhetri Retirement

अपने रिटायरमेंट वीड‍ियो में छेत्री इमोशनल दिखे, इस दौरान उन्होंने अपने डेब्यू मैच को याद किया. उन्होंने इस दौरान सुखी सर को याद किया, जो उनके पहले नेशनल टीम के कोच थे. छेत्री ने कहा कि उन्होंने ही उनसे पहले मैच के दौरान कहा था कि अब आप स्टार्ट कर सकते हैं.

छेत्री ने कहा क‍ि वह फील‍िंग बयां नहीं कर सकते हैं, उस मैच में ही उन्होंने पहला गोल किया था. जब उन्होंने नेशनल टीम की जर्सी पहनी तो वह अलग ही फील‍िंग थी. डेब्यू वाले दिन को वह कभी भी नहीं भूल सकते हैं.

दुनिया के नंबर-3 स्कोरर हैं छेत्री

Sunil Chhetri Retirement

सुनील छेत्री ने साल 2005 में भारत के लिए डेब्यू किया था. छेत्री ने भारत की ओर से खेलते हुए 94 गोल दागे. वह भारत के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर हैं. वहीं, वो गोल स्कोरर की सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

Also Read: IPL Playoff Scenario: प्लेऑफ की जंग में आमने-सामने धोनी-कोहली, कैसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.