पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब, सीमा पर बढ़ा तनाव

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। मंगलवार को हुई इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हाल ही में इस क्षेत्र में आतंकी घटनाओं में वृद्धि के कारण नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव बढ़ गया है। भारतीय सेना ने सीमा पर सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।

माइन ब्लास्ट के बाद पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग

भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई घुसपैठ के कारण कृष्णा घाटी सेक्टर में माइन ब्लास्ट हुआ। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। लेकिन भारतीय सेना ने तत्काल और प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने कहा कि सीमा पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लगातार निगरानी रखी जा रही है।

भारतीय सेना हाई अलर्ट पर

इस घटना के बाद भारतीय सेना पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। सेना को हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी नियंत्रण रेखा पर गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं ताकि किसी भी घुसपैठ या हमले को नाकाम किया जा सके।

बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान

कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान अक्सर इस क्षेत्र में *सीमा पर अशांति फैलाने की कोशिश करता है। इसी साल फरवरी में भी पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की थी, जिसका करारा जवाब भारतीय सेना ने दिया था। सेना की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए थे।

भारतीय सेना ने दिया कड़ा संदेश

भारतीय सेना ने कहा है कि वह 2021 में हुए डीजीएसएमओ समझौते का सम्मान करती है और सीमा पर शांति बनाए रखने के पक्ष में है। लेकिन पाकिस्तान अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, तो उसे हर बार कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Also Read: Cory Booker Speech: ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर ने दिया भाषण, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.