Indian-American MP Takes Aim At Biden: अदाणी जांच मामले में भारतीय-अमेरिकी सांसद ने बाइडेन प्रशासन पर साधा निशाना, गठबंधन कमजोर होने की जताई चिंता!
Indian-American MP takes aim at Biden: भारतीय अरबपति गौतम अदाणी की गतिविधियों की जांच को लेकर बाइडेन प्रशासन के फैसले पर भारतीय-अमेरिकी सांसद लैंस गुडेन ने कड़ी आपत्ति जताई है। रिपब्लिकन सांसद ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड को एक पत्र लिखकर इस कदम पर सवाल खड़े किए हैं। गुडेन ने चेतावनी दी है कि ऐसी कार्रवाइयों से अमेरिका के महत्वपूर्ण वैश्विक गठबंधनों, विशेषकर भारत के साथ, पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
सांसद ने अपने पत्र में पूछा है कि यदि भारत प्रत्यर्पण अनुरोध का पालन करने से इनकार करता है, तो अमेरिका की नीति क्या होगी। उन्होंने न्याय विभाग पर ‘चयनित अभियोजन’ का आरोप लगाते हुए इस तरह के कदमों से अमेरिका की आर्थिक वृद्धि और वैश्विक सहयोग को होने वाले संभावित नुकसान पर चिंता व्यक्त की।
‘अफवाहों के बजाय घरेलू समस्याओं पर ध्यान दें’
गुडेन ने कहा कि न्याय विभाग को विदेशों में अफवाहों का पीछा करने के बजाय घरेलू स्तर पर अपराधियों को दंडित करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी इकाइयों को निशाना बनाना, जो अमेरिका में अरबों डॉलर का निवेश करती हैं और हजारों नौकरियां पैदा करती हैं, लंबे समय में अमेरिका के लिए हानिकारक साबित होगा।
अमेरिकी निवेश पर पड़ सकता है असर
सांसद ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि इस तरह का माहौल अमेरिका के औद्योगिक विकास और आर्थिक वृद्धि के प्रयासों को कमजोर करेगा। उन्होंने इसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों और निवेश को प्रोत्साहन देने वाली रणनीतियों के खिलाफ बताया।
चुनावी राजनीति पर उठे सवाल
गुडेन ने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल के अंत में इस प्रकार की कार्रवाई का उद्देश्य राजनीतिक लाभ उठाना हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह कदम राष्ट्रपति ट्रंप के लिए व्यवधान पैदा करने के उद्देश्य से उठाया गया हो सकता है।