भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने वॉशिंगटन में निकाली एकता रैली, पीएम मोदी जल्द करेंगे अमेरिका का दौरा
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन वहां पर भारतीय मूल के लोगों में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह है। वहीं इस यात्रा को लेकर तैयारियां भी जोरों पर चल रही है, इस बीच प्रधानमंत्री के अमेरिका आगमन से पहले रविवार को वॉशिंगटन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए एकता मार्च निकाला है।
#WATCH | Indian American diaspora holds Unity rally in Washington, welcoming Prime Minister Narendra Modi for his upcoming visit to the United States. pic.twitter.com/8S1FU8oo4m
— ANI (@ANI) June 18, 2023
वहीं भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने मार्च के दौरान मोदी मोदी, वंदे मातरम और वंदे अमेरिका के नारे लगाए हैं। इसके साथ ही मार्च में शामिल लोग तो ‘हर हर मोदी’ गाने की धुन पर डांस करते भी दिखे वहीं सिर्फ वाशिंगटन ही नहीं बल्कि पूरे अमेरिका के 20 बड़े शहरों में एकता मार्च का आयोजन किया गया।
भारतीय-अमेरिकी समुदाय के रमेश अनम रेड्डी जो खुद एकता में शामिल हुए ने बताते हुए कहा कि हम सभी यहां वॉशिंगटन डीसी, मैरीलैंड और आसपास के शहरों में रहने वाले भारतीय प्रवासी लोग हैं, हम सभी यहां पर एकता दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की जल्द मुलाकात होने वाली है, हम सभी के लिए यह एक बड़ी घटना और महान क्षण की तरह है।
Also Read: केटीएफ प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या, भारत में कई मामलों में था वांछित