Air Show In Prayagraj: कल से जवान दिखाएंगे दमखम, देखें रिहर्सल की Photos
Indian Air Force Anniversary: भारतीय वायुसेना की 91 वीं वर्षगांठ पहली बार संगम नगरी प्रयागराज में आठ अक्टूबर से शुरू होगी, वहीं परेड के बाद भारतीय वायुसेना का एयर शो भी संगम क्षेत्र में होगा, वहीं इस प्रयागराज एयर शो (Air Show In Prayagraj) में भारतीय वायुसेना के लगभग 100 विमान हिस्सा लेंगे।
बता दें भारतीय वायुसेना के प्रयागराज एयर शो (Air Show In Prayagraj) को लेकर शहर वासियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है, जहाँ वायुसेना का यह शो इस लोग संगम घाट, अरैल घाट और झूंसी की तरफ से देख सकेंगे। इस एयर शो से युवाओं को वायुसेना की ताकत और भविष्य में करियर बनाने के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
भारतीय वायुसेना के इस शो में विंटेज विमान टाइगर मॉथ, हार्बट ट्रेनर, ट्रांसपोर्ट जहाज सी वन थर्टी, आईएल 78, चेतक हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलीकॉप्टर देखने को मिलेंगे।
इसके साथ ही इस प्रयागराज एयर शो (Air Show In Prayagraj) में भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन देश में बने लोकप्रिय जहाज तेजस को भी देखने का मौका मिलेगा। वहीं फ्रांस से खरीदे गए राफेल जहाज भी लोगों को इस एयर शो में देखने को मिलेंगे और कोबरा, सू थर्टी जैसे जहाज भी हवा से बातें करते दिखाई देंगे।
Also Read: UPPCL New Update: बिजली विभाग के सर्वर में बदलाव, अकाउंट नंबर को लेकर आया नया अपडेट