फॉलोऑन से बचना चाहेगा भारत, बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार
Sandesh Wahak Digital Desk : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच का तीसरा दिन 3 बजे से शुरू होगा, वहीं भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 119 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए हैं। भारत 5 विकेट खोकर 151 रन बना चुका है।
वहीं अभी अजिंक्य रहाणे और केएस भरत क्रीज पर हैं, दोनों पर लंबी साझेदारी की जिम्मेदारी है, हालांकि आज ओवल का मौसम तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है। एक्यूवेदर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वहां बादल छाए रहेंगे, ऐसे में पेसर्स को ज्यादा स्विंग मिल सकती है, जो इंडियन बैटर्स के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
वहीं दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा है, पहले सेशन में कंगारू टीम ने 95 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। पहले दिन के शतकवीर ट्रेविस हेड 163, स्टीव स्मिथ 121, कैमरून ग्रीन 6 और मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से शमी, सिराज और ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।
Also Read: WC 2023 IND vs PAK: अहमदाबाद में मैच नहीं खेलना चाहती पाक टीम