भारत बांग्लादेश के खिलाफ करेगा अपने अभियान की शुरुआत, आसान नहीं होगी राह
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय पुरुष टीम ओमान के सालालाह में एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। वहीं भारत एलीट पूल में मलेशिया, पाकिस्तान, जापान, ओमान और बांग्लादेश के साथ है जबकि चैलेंजर्स पूल में हांगकांग, चीन, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, कजाखस्तान और ईरान शामिल हैं।
दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरु करने के बाद भारत का सामना ओमान से होगा। फिर टीम 30 अगस्त को ओमान और पाकिस्तान से भिड़ेगी जबकि 31 अगस्त को मलेशिया और जापान के सामने होगी। इसके साथ ही भारत को 2024 एफआईएच हॉकी फाइव्स विश्व कप में जगह बनाने के लिए शीर्ष तीन में रहना होगा, वहीं अगले साल इस वैश्विक टूर्नामेंट में कुल 16 देश हिस्सा लेंगे।
इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मंदीप मोर ने प्रतिस्पर्धा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा सपना विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने का होता है। वहीं यह हमारे लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और हम 2024 एफआईएच हॉकी फाइव्स विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना चाहते हैं ताकि हमें बड़े मंच पर खेलने का मौका मिले।
Also Read: Neeraj Chopra ने किया तिरंगे का सम्मान, ठुकराई महिला फैन की मांग, ऐसे जीता दिल