India vs South Africa T20 Series: डर्बन में मैदान पर उतरी भारतीय टीम, जीत के लिए शुरू हुआ अभ्यास
India vs South Africa T20 Series: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पहुंची भारतीय टीम ने डर्बन में होने वाले पहले मैच के लिए अभ्यास शुरु कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरु होने से पहले बिल्कुल भी समय बर्बाद नहीं करना चाहती है। शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ी चटकती धूप के बीच मैदान पर नजर आए।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नजर आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम का स्वागत तेज बारिश से हुआ था। इसके बाद शुक्रवार को यहां धूप खिलती नजर आई।
Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023
मौसम का फायदा उठाते ही भारत ने अपना अभ्यास शुरु कर दिया है। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी डर्बन में 10 दिसंबर यानी रविवार को सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी।
बीसीसीआई ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को सफेद गेंद के खेल से आराम दिया है। सीनियर खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे। जोहानिसबर्ग में 14 दिसंबर को आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा।
जिसके बाद 17 दिसंबर को यहीं पर तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरु होगी। इसके बाद अंत में भारतीय टीम सबसे बड़े फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरु होगी।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में अलग टीमों का चयन किया गया है। कुल 47 खिलाड़ियों के साथ भारत करीब एक महीने तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर होगा।