India vs England Test Series Record: 147 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त, बना नया ‘महारिकॉर्ड’
India vs England Test Series Record: धर्मशाला के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ जारी है. इस सीरीज़ के दौरान कई बड़े रिकार्ड्स ध्वस्त हुए हैं. दरअसल, इस मैच के दौरान आर अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट और जेम्स एंडरसन ने 700 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ. हालांकि, इस सीरीज़ में वह रिकॉर्ड भी टूटा है, जो 147 सालों से चला आ रहा था. मतलब साफ़ है कि अब तक यह सीरीज़ काफी ऐतिहासिक रही है.
दरअसल, 147 सालों के पुराने इतिहास में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ पहली ऐसी सीरीज़ बनी, जिसमें 100 छक्के पूरे हुए. इन छक्कों को पूरा करने में भारतीय बैटर्स का बहुत बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ों को ढंग से रिमांड पर लिया है. इस टेस्ट को इतिहास के पन्नों में सुनहरों अक्षरों में लिखा जाएगा.
सीरीज़ में बुरी तरह फेल रही इंग्लैंड
इस पूरी सीरीज़ में मेज़बान भारत के खिलाफ मेहमान इंग्लैंड पूरी तरह फेल दिखाई दी है. इंग्लैंड हर डिपार्टमेंट में भारत के आगे बौनी दिखी. इंग्लैंड ने सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन फिर टीम इंडिया ने ऐसी वापसी करी कि इंग्लैंड के लिए कोई चांस नहीं छोड़ा. हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. लेकिन फिर इसके बाद उन्हें सिर्फ और सिर्फ हार ही नसीब हुई.
हैदराबाद के बाद सीरीज़ का दूसरा टेस्ट विशाखापटनम में खेला गया, जहां भारत ने 106 रन से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी की. फिर राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने 434 रनों की बड़ी जीत हासिल कर सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बनाई. इसके बाद रांची में खेले गए सीरीज़ के चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की.
इस तरह भारत ने चौथे टेस्ट तक सीरीज़ जीत ली थी. अब धर्मशाला में दोनों टीमें सीरीज़ के आखिरी मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं. धर्मशाला टेस्ट में भी टीम इंडिया काफी आगे दिख रही है. उम्मीद है कि ये टेस्ट भी टीम इंडिया अपने नाम कर लेगी.