India Tour Of Bangladesh: 17 अगस्त से शुरू होगी क्रिकेट की जंग, जारी हुआ शेड्यूल

India Tour Of Bangladesh Schedule 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर रहेगी. जहां 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

India Tour Of Bangladesh

आपको बता दें कि दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि टी20 सीरीज 26 अगस्त से शुरू होगी. बीसीसीआई ने आज (15 अप्रैल) फुल शेड्यूल का एलान किया है.

वनडे सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा. जबकि दूसरा वनडे मैच इसी ग्राउंड पर 20 अगस्त को होगा. और तीसरा मैच 23 अगस्त को चटगाँव में खेला जाएगा.

India Tour Of Bangladesh

वनडे सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मैच मंगलवार, 26 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा. दूसरा टी20 शुक्रवार, 29 अगस्त को शेर ए बंगलदेश स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा. जबकि अंतिम मैच भी मीरपुर में खेला जाएगा.

पिछली बार बांग्लादेश में वनडे सीरीज हारी थी टीम इंडिया

India Tour Of Bangladesh

भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार बांग्लादेश में वनडे सीरीज 2022/23 में खेली थी. तब बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने सीरीज के शुरूआती दोनों मैच हारे थे. टी20 सीरीज की बात करें, तो अभी तक खेली गई दोनों सीरीज भारतीय क्रिकट टीम ने जीती है.

अभी सभी भारतीय प्लेयर्स IPL 2025 में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं. इस लीग के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना होगी. जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा.

Also Read: विनोद कांबली के लिए फरिश्ता बनकर आए सुनील गावस्कर, जिंदगी भर देंगे इतने रुपये

Get real time updates directly on you device, subscribe now.