चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा एक और बड़ा झटका, बुमराह के बाद इस स्टार गेंदबाज को हुई इंजरी

Akash Deep Injury: भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. दरअसल, पिछले काफी समय से मोहम्मद शमी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

Akash Deep Injury

वहीं, हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के भी चोटिल होने की खबर सामने आई है. अब भारतीय टीम के एक और तेज गेंदबाज के अनफिट होने की खबर सामने आ रही है. वह गेंदबाज हैं आकाश दीप. तीनों गेंदबाजों के चोटिल होने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर भारी असर पड़ सकता है.

अकाश दीप हुए चोटिल

Akash Deep Injury

तेज गेंदबाज आकाश दीप को पांचवें टेस्ट से पहले पीठ में चोट लग गई थी, जिसकी पुष्टि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने की थी. आखिरी टेस्ट में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया था.

अब खबर है कि चोट के कारण आकाश दीप विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश दीप भी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी रिकवरी करेंगे.

आपको बता दें कि आकाश दीप ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 2 टेस्ट मैच खेले. इन दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 54 की औसत से 5 विकेट लिए.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए बुमराह!

Akash Deep Injury

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर भी चिंतित है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह को टूर्नामेंट के लिए टीम में चुना जा सकता है. लेकिन वह शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. नॉकआउट में उनकी वापसी की उम्मीद है. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह जल्द ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम और अपने निजी डॉक्टर से सलाह लेंगे. पिछली बार जब वह 2022 में चोटिल हुए थे, तब न्यूजीलैंड में उनकी सर्जरी हुई थी.

Also Read: Border Gavaskar Trophy: बुमराह के जूते से ऐसा क्या निकला, जिससे छिड़ गया विवाद, देखें VIDEO

Get real time updates directly on you device, subscribe now.