भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर: Narayan Rane

नारायण राणे (Narayan Rane) ने वैश्विक और घरेलू उद्योगों से भारत में निवेश जारी रखने का आग्रह करते हुए कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है।

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने वैश्विक और घरेलू उद्योगों से भारत में निवेश जारी रखने का आग्रह करते हुए कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने यहां सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सहयोग से इंवेंटिवप्रेन्योर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) द्वारा आयोजित ‘जीआईसी 23 इंटरगवर्नमेंटल कनेक्ट’ में यह टिप्पणी की।

उन्होंने इस कार्यक्रम में दुनियाभर से आये लगभग 200 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, 2014 में 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हम 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। प्रधानमंत्री ने इसकी परिकल्पना की है।

मंत्री ने आगे कहा कि भारत में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार के अपार अवसर उपलब्ध हैं और उन्होंने देश में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। देश विभिन्न स्थानों पर विभिन्न औद्योगिक पार्क देखेगा और निवेशक इस क्षेत्र में कारोबार की संभावनाएं देख सकते हैं। उद्योग को उन क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए जहां आयात हो रहा है।

Also Read: भ्रष्टाचार: राजकीय निर्माण निगम के दागी इंजीनियरों पर एजेंसियां मेहरबान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.