कुवैत के खिलाफ सैफ चैम्पियनशिप में भारत को मिल सकती है कड़ी टक्कर, देखने को मिल सकता है कड़ा मुकाबला

Sandesh Wahak Digital Desk : सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम मंगलवार को सैफ चैंपियनशिप फुटबॉल में जब कुवैत के खिलाफ मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसे ग्रुप चरण में सबसे कड़ी परीक्षा देनी होगी।

वहीं भारत की तरह कुवैत भी दो मैचों में दो जीत से छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है और मंगलवार को यहां श्री कांतीर्वा स्टेडियम में होने वाले मैच से ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने वाले का फैसला होगा। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान और नेपाल का आमना-सामना होगा, यह दोनों टीमें अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार के बाद पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

बता दें भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा कर अपना अभियान शुरू किया था, वहीं टीम ने इसके बाद नेपाल पर 2-0 की जीत दर्ज की। इसके साथ ही पिछले आठ मैचों में भारतीय टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं हुआ है और इससे टीम की मजबूत रक्षापंक्ति के बारे में पता चलता है। वहीं कुवैत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को अपने खेल का स्तर ऊंचा करना होगा। टीम को मिडफील्ड और अग्रिम पंक्ति के बीच बेहतर तालमेल बिठाना होगा।

Also Read: द केरल स्टोरी के बाद फिल्म बस्तर से धमाल मचायेंगे विपुल शाह, 2024 में फिल्म होगी रिलीज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.