India-Mauritius Relations: मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, भारत-मॉरीशस संबंधों को मिलेगी नई मजबूती

India-Mauritius Relations: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह उनके देश के लिए बड़े सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध और अधिक मजबूत होंगे।

12 मार्च को होगा राष्ट्रीय दिवस समारोह

मॉरीशस हर साल 12 मार्च को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है। इस दिन 1968 में मॉरीशस को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता मिली थी। इस वर्ष देश अपनी आज़ादी की 57वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसे और भी खास बनाने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री रामगुलाम ने शुक्रवार को मॉरीशस की ‘नेशनल असेंबली’ को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे लिए यह बेहद गर्व और सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे निमंत्रण को स्वीकार कर राष्ट्रीय दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।”

भारत-मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंध

भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों की एक बड़ी आबादी है, और दोनों देशों के बीच वर्षों से व्यापारिक और राजनीतिक संबंध प्रगाढ़ रहे हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा को द्विपक्षीय सहयोग को और ऊंचाई पर ले जाने के रूप में देखा जा रहा है।

पीएम मोदी की यात्रा को लेकर उत्साह

प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा मॉरीशस के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद मॉरीशस आना हमारे लिए विशेष सम्मान की बात है। इससे दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के नए द्वार खुलेंगे।”

गौरतलब है कि पिछले वर्ष मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि थीं। अब पीएम मोदी के आगमन से यह अवसर और भी ऐतिहासिक बन जाएगा।

Also Read: भगवद गीता पर हाथ रखकर FBI निदेशक बने काश पटेल, बोले- ‘मैं अमेरिकी सपना जी रहा हूं’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.