भारत ने आज ही के दिन जीता था पहला वर्ल्ड-कप, इनकी बदौलत रचा था इतिहास
Sandesh Wahak Digital Desk : 25 जून 1983, लॉर्ड्स का मैदान। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल का ऐतिहासिक मुकाबला। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया महज 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, वहीं वेस्टइंडीज के सामने फाइनल में इतना कम टारगेट डिफेंड करना लगभग असंभव था, लेकिन टीम इंडिया ने कर दिखाया।
वहीं लंदन में वेस्टइंडीज और भारत के दर्शकों से खचाखच भरा लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान, टूर्नामेंट से पहले भारत को लॉर्ड्स स्टेडियम में घुसने की परमिशन भी नहीं थी, क्योंकि यहां फाइनल खेलने वाली टीम ही आ सकती थी। टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गई। भारत के जिन फैंस को टूर्नामेंट में टीम से 2 मैच जीतने की भी उम्मीद नहीं थी, वो फैंस इंग्लैंड के दर्शकों से टिकट खरीदकर फाइनल देखने पहुंच गए।
भारत ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हार गई और विंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। भारत की ओर से सुनील गावसकर और कृष्णमचारी श्रीकांत ओपनिंग करने उतरे गावसकर ज्यादा देर टिक नहीं सके और पांचवें ही ओवर में रॉबर्ट्स की गेंद पर वह दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रीकांत भी सात चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वहीं यहां से अमरनाथ ने यशपाल शर्मा के साथ 31 रन की साझेदारी की,अमरनाथ के 26 रन पर आउट होने के बाद भारत का स्कोर 90 रन पर 3 विकेट हो गया था। भारत का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम का स्कोर एक समय 90 पर 2 विकेट से 130 रन पर 7 विकेट हो गया।
इसके बाद संदीप पाटिल ने टीम के स्कोर 150 के पार पहुंचाया, यहां से आखिर में मदन लाल ने 17, विकेटकीपर सैयद किरमानी ने 14 और गेंदबाज बलविंदर संधू ने 11 रन बनाकर भारत को 183 तक पहुंचाया। फाइनल मुकाबले में मोहिंदर अमरनाथ भारत के लिए हीरो बनकर उभरे थे, उन्होंने खिताबी मुकाबले में पहले तो 26 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखात हुए तीन विकेट चटकाए।
उनके इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, अमरनाथ इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे और फिर फाइनल में भी प्लेयर ऑफ द मैच बने।
Also Read: इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर करने पर खफा हुए गावस्कर, चयनकर्ताओं की आलोचना