Champions Trophy Prize Money: ट्रॉफी जीतने पर भारत को मिली बंपर प्राइज मनी, पाकिस्तान-बांग्लादेश भी नहीं लौटे खाली हाथ

Champions Trophy 2025 Prize Money: भारत बनाम न्यूजीलैंड हुए फाइनल मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. यह इतिहास में कुल तीसरी बार है. जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को 252 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है. तो आइए भारत को चैंपियन बनने के लिए कितनी प्राइज मनी मिली है और उपविजेता बनने के लिए न्यूजीलैंड को कितनी प्राइज दी गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी
चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनने के लिए भारत को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 19.45 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है. टूर्नामेंट में उपविजेता रहने के लिए न्यूजीलैंड को 9.72 करोड़ रुपये मिले हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में केवल विजेता और उपविजेता टीम ही नहीं बल्कि अन्य टीमों की भी बल्ले-बल्ले हुई है. सेमीफाइनल में हारने वाली टीम यानी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, प्रत्येक को इनाम के रूप में 4.86 करोड़ रुपये मिले.
विजेता – 19.45 करोड़ रुपये
उपविजेता – 9.72 करोड़ रुपये
सेमीफाइनलिस्ट (हारने वाली टीमें) -प्रत्येक को 4.86 करोड़ रुपये
नॉकआउट में ना जाने वाली टीमों को भी मिला इनाम
पाकिस्तान, बांगादेश, अफगानिस्तान और इंग्लैंड, ये चार टीम नॉकआउट चरण में प्रवेश नहीं कर पाई थीं. अफगानिस्तान पांचवें स्थान पर रही.
वहीं बांग्लादेश को छठा स्थान मिला. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांचवें और छठे स्थान पर रहने के लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश, प्रत्येक को 3.04 करोड़ रुपये का इनाम मिला.
वहीं, सातवें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीम पाकिस्तान और इंग्लैंड, प्रत्येक को 1.21 करोड़ रुपये इनाम के रूप में दिए गए.
इनाम की राशि यहीं तक सीमित नहीं रह जाती क्योंकि टूर्नामेंट में हर एक जीत दर्ज करने के लिए टीम को 29.5 लाख रुपये मिले. जबकि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम कम से कम 1.08 करोड़ रुपये का इनाम घर ले गई हैं.
आपको बता दें कि ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 59.9 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा था.
Also Read: Champions Trophy IND vs NZ Final: मैच शुरू होते ही कोहली ने रच दिया ‘विराट’ इतिहास