भारत ने 6 कनाडाई राजनयिकों को निकाला, ट्रूडो का सुर बदला, कहा – लड़ाई नहीं चाहते
ओटावा – भारत-कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक तनाव के बीच भारत ने कनाडा के 6 डिप्लोमैट्स को निष्कासित कर दिया है। इस कड़े कदम के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बयान जारी कर कहा कि कनाडा भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है और उम्मीद करता है कि भारत भी ऐसा ही करेगा। ट्रूडो ने कहा, “हम भारत से लड़ाई नहीं चाहते। भारत एक महत्वपूर्ण लोकतंत्र है और हमारे दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं। हमें एक साथ रहना होगा।”
मोदी से बातचीत का किया जिक्र
ट्रूडो ने कहा कि जब उन्होंने पिछले सप्ताह पीएम मोदी से बात की थी, तो उन्होंने सिंगापुर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की महत्वपूर्ण बैठक का उल्लेख किया था। ट्रूडो ने कहा, “मैंने जोर देकर कहा था कि यह बैठक अत्यंत गंभीरता से ली जानी चाहिए। हमें एक साथ बैठकर समाधान निकालने की आवश्यकता है।”
ट्रूडो ने फिर लगाए गंभीर आरोप
हालांकि, अपने बयान में ट्रूडो ने एक बार फिर आरोप दोहराया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट शामिल थे। उन्होंने कहा कि कनाडा ने इस मुद्दे पर भारत के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है, लेकिन कनाडाई एजेंसियों को इस मामले में सहयोग नहीं मिल रहा है।
ट्रूडो ने कहा, “कनाडा कानून के शासन पर आधारित देश है और हमारे नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम किसी भी हालात में अपने नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे।”