India China: भारतीय सीमा पर चीनी सेना की लंबी तैनाती, अमेरिका की रिपोर्ट में युद्ध की आशंका

India China: भारतीय सीमा पर लंबे समय तक तैनात रहेंगे चीनी सैनिरूस-यूक्रेन और इस्राइल-हमास युद्ध के बीच लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी तनाव की खबरें भले ही सुर्खियों से नदारद हों, लेकिन भारतीय सीमा पर तनाव अब भी बरकरार है। अमेरिका के आर्मी वॉर कॉलेज के स्ट्रैटेजिक स्टडीज इंस्टीट्यूट की हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन की सेना भारतीय सीमा पर लंबे समय तक तैनात रह सकती है और यह विवादित सीमा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव का कारण बनी रहेगी।

संघर्ष की आशंका: अमेरिकी रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में भारत और चीन के बीच सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद से कोई हिंसक घटना नहीं हुई है, लेकिन दोनों तरफ बड़ी संख्या में सैनिक तैनात हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई भी गलत गणना सशस्त्र संघर्ष में बदल सकती है। चीन की सेना अनिश्चित समय तक अक्साई चिन में एलएसी पर और डोकलाम में तैनात रह सकती है।

सीमा पर बढ़ी चीनी सैन्य उपस्थिति

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि गलवान घटना के बाद चीन ने सीमित समय में बड़ी संख्या में सैनिकों को सीमा पर तैनात कर दिया था। माना जा रहा है कि चीन ने 2020 की घटना के बाद से करीब 10 हजार सैनिकों को सीमा पर तैनात किया है। इनमें इंजीनियर्स, आर्टिलरी के अलावा सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं। वहीं, अक्साई चिन के 400 किलोमीटर के इलाके में चीन के करीब 20 हजार सैनिक तैनात हैं।

लॉजिस्टिक क्षमताओं में वृद्धि

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन ने अपनी लॉजिस्टिक क्षमताओं में काफी इजाफा किया है, जिससे सीमाई क्षेत्रों में सैन्य तैनाती की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके। इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव का समाधान निकट भविष्य में नहीं दिखता, और यह स्थिति दोनों देशों के लिए चुनौतियाँ पेश कर सकती है।

Also Read: Nepal Government In Danger: गिर सकती है प्रधानमंत्री पुष्प कमल की सरकार, जानें क्या हैं कारण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.