भारत और अमेरिका महत्वपूर्ण साझेदार, कई मुद्दों पर मिलकर करेंगे काम: एंटनी ब्लिंकन
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि पिछले ढाई वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंधों में बदलाव आये हैं, महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं। व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में शुक्रवार को आयोजित दोपहर के भोज में ब्लिंकन ने कहा कि सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक और शिक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक, भारत और अमेरिका पहले से कहीं अधिक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं।
ब्लिंकन ने आगे बोलते हुए कहा कि पिछले ढाई वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों में परिवर्तन आया है। हम पहले से कहीं अधिक मुद्दों पर एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं, जैसे- सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक, शिक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा।
आगे उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमेरिका और भारत महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं। वहीं राष्ट्रपति बाइडन ने इस साझेदारी को 21वीं सदी का निर्णायक संबंध बताया है।
वहीं दोनों देश मिलकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया भर में अधिक शांति और स्थिरता को बढ़ावा दे रहे हैं, बीमारी से लड़ रहे हैं, प्राकृतिक आपदाओं का मुकाबला कर रहे हैं, समुद्री सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के लिए समर्थन में खड़े हैं।
Also Read: ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामले की सुनवाई दिसंबर में करने अनुरोध, न्याय विभाग ने की सिफारिश