महाराष्ट्र के निर्दलीय सांसद ने कांग्रेस को दिया समर्थन, मुंबई में आज कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद आज (7 जून) तीसरा दिन है, जहां I.N.D.I.A. ब्लॉक में गहमागहमी का दौर जारी है। वहीं महाराष्ट्र के सांगली से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले विशाल पाटिल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करके कांग्रेस और I.N.D.I.A ब्लॉक को समर्थन देने का ऐलान किया।
आज मुंबई में कांग्रेस नेताओं की बैठक दोपहर एक बजे होगी, जिसमें नवनिर्वाचित सांसद शामिल होंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कल (8 जून) को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी। दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेंगलुरु स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे।
वह राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी के सभी उम्मीदवारों को संबोधित करेंगे। वहीं TMC से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार 6 जून को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में कई बीजेपी के सांसद और विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। इसको लेकर आने वाले हफ्ते में पार्टी इस पर फैसला ले सकती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष चुने जा सकते हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में उन्हें नेता चुना जाएगा।
Also Read : TMC ने किया बड़ा दावा, बोली- बीजेपी के सांसद-विधायक उनके संपर्क में