Independence day 2024 : सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं
Independence day 2024 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार सुबह 9:15 बजे विधानभवन पर झंडारोहण किया। विधानभवन के बाहर हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए। इस दौरान 52 सेकेंड के लिए शहर का ट्रैफिक थम गया और सभी ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया।
मुख्यमंत्री योगी ने झंडारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा, सत्य और अहिंसा के साधक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए भारत माता के उन महान सपूतों जिन्होंने स्वाधीनता आंदोलन में अलग अलग नेतृत्व देकर इस लड़ाई को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम किया था। नेता जी सुभाष चंद बोष बाबा साहब अंबेडकर, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे देश के उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों क्रांतिकारियों की स्मृति को नमन करते हुए उन्होंने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”माँ भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं की आहुति देने वाली सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन! अपने अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का निर्माण हम सभी की शीर्ष प्राथमिकता है. आइए, आज के पावन दिन हम सभी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए संकल्पित हों”।