Independence Day 2024 : हर प्रमुख कार्यक्रम से पहले होगी एंटी सेबोटाज चेकिंग, DGP ने दिए सख्त निर्देश

Independence Day 2024 : 78 वें स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों के चलते पूरे यूपी में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इंडिपेंडेंस डे से जुड़े सभी प्रमुख आयोजनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ऐसे आयोजनों के दौरान यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने एंटी सेबोटाज चेकिंग के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों और संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखने के निर्देश पुलिस को जारी किए हैं।

डीजीपी ने कहा है कि रेल, सड़क व हवाई आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पुलिसकर्मियों के साथ फील्ड में रहकर फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकी व अन्य प्रमुख आयोजनों के दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया है। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा, मॉल, बाजार, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, धार्मिक व अन्य प्रमुख स्थलों पर प्रभावी चेकिंग के साथ ही सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से निगरानी कराई जा रही है। डीजीपी की तरफ से सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी किए जाने तथा किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें – 78th Independence Day : सुबह 7.33 बजे लाल किले से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 7.30 बजे होगा ध्वजारोहण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.