IND Vs WI: कोहली पहुंचे शतक के करीब, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
Sandesh Wahak Digital Desk : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में हो रहा है। वहीं दूसरे दिन का खेल आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 288 रन बना लिए। इसके साथ ही विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नॉटआउट रहे, दोनों दूसरे दिन भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे।
बता दें टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई, वहीं दोनों ने पहले विकेट के लिए 20वें ओवर में ही सेंचुरी पार्टनरशिप कर दी।
यशस्वी 57 और और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही नंबर-3 पर उतरे विराट कोहली ने पारी संभाली लेकिन दूसरे एंड पर शुभमन गिल 10 और अजिंक्य रहाणे 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। वहीं वेस्टइंडीज से केमार रोच, अल्जारी जोसेफ, शैनन गेब्रियल और जोमेल वारिकन को 1-1 विकेट मिला।
Also Read: Asia Cup में पहली बार खेलेगी यह टीम, यह टीमें भी आयेंगी नजर