IND Vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज जीती, दूसरा टेस्ट हुआ ड्रॉ
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। वहीं टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की है और सीरीज का दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। बता दें भारतीय टीम ने पहला मुकाबला पारी और 141 रनों से जीता था, इस तरह यह सीरीज टीम इंडिया के नाम रही।
वहीं वेस्टइंडीज ने भारत से आखिरी टेस्ट सीरीज 2002 में जीती थी। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन बारिश के नाम रहा, जहाँ दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होती रही। इसके बाद शाम तक भी मौसम साफ नहीं हुआ, जिस कारण टेस्ट में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी।
हार-जीत का फैसला नहीं हो सका और भारत को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। बता दें रविवार को चौथे दिन वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट मिला था, टीम ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए थे। अब टीम इंडिया अब 27 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
दूसरी ओर पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वहीं उन्होंने तीसरे दिन के पहले सेशन में 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को जल्दी ऑल आउट करने में अहम योगदान दिया था। बता दें सिराज को अपने टेस्ट करियर में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है, मैच में विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली थी।
Also Read: अश्विन-जडेजा ने किया कमाल, मिलकर रचा इतिहास