IND vs WI: भारत खेलेगा आज दूसरा T-20, जीत पर रहेंगी निगाहें

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T-20 मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा, वहीं यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा, जिसका टॉस शाम 7:30 बजे होगा। दूसरी ओर इस मैदान पर दोनों टीमें 4 साल बाद आमने-सामने होंगी। इसके पहले साल 2019 में दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ी थीं। दूसरी ओर इस मुकाबले में भारत के पास 1-1 की बराबरी का मौका होगा, वहीं सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रन से जीत मिली थी।

बता दें पहले T-20 में भारत की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। जहाँ विकेटकीपर ईशान किशन 6 और शुभमन गिल 3 ही रन बना सके, वहीं ऐसे में 21 साल के युवा यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। बता दें यशस्वी लेफ्ट हैंड बैटर हैं, इसे देखते हुए उन्हें ईशान की जगह शामिल किया जा सकता है।

इसके साथ ही आज के मैच में संजू सैमसन पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी आ सकती हैं, इन्होंने पहले T-20, में 12 रन बनाए थे। इसके साथ ही गेंदबाजों में मुकेश कुमार की जगह आवेश खान या उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है। वहीं बैटिंग को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ अक्षर पटेल अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।

बात करें अब अगर वेस्टइंडीज टीम की तो पहले मैच में वेस्टइंडीज के भी कुछ बैटर्स फ्लॉप रहे, जहाँ काइल मेयर्स एक, जॉनसन चार्ल्स 3 और शिमरोन हेटमायर 10 रन ही बना सके। वहीं मेयर्स या चार्ल्स की जगह वनडे टीम के कप्तान शाई होप शामिल किए जा सकते हैं, इसके साथ ही गेंदबाजों में बदलाव होने की उम्मीद कम है।

Also Read: 17 साल की अदिति ने किया कमाल, भारत बना वर्ल्ड चैंपियन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.