IND Vs WI: सीरीज बचाने के लिए उतरेगा भारत, बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जायेगा, वहीं यह मैच लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8:00 बजे से शुरू होगा, टॉस शाम 7:30 बजे होगा। बता दें 5 टी-20 की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे हैं।
इसके साथ ही भारत पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है, वहीं टीम को सीरीज में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना ही होगा। जानकारी के अनुसार चौथे टी-20 के बाद पांचवां मुकाबला भी कल ही इसी शहर में खेला जाएगा, वहीं टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था जहाँ उन्होंने आउट ऑफ फॉर्म ईशान किशन की जगह ली थी, लेकिन एक ही रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके साथ ही उन्हें आज के मैच में भी मौका मिल सकता है, वहीं सीरीज में भारत की ओर से तिलक वर्मा ने तीनों मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होंने 39, 51 और 49 रन की पारियां खेलीं।
साथ ही ICC टी-20 बैटर्स रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 में 83 रन की पारी खेल भारत की जीत में अहम योगदान दिया। दूसरी ओर सूर्या के साथ तिलक पर ही भारत को सीरीज में बराबरी दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी, जहाँ बॉलिंग में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ हार्दिक पंड्या ने सीरीज में 4-4 विकेट लिए हैं। तीनों बॉलिंग डिपार्टमेंट की कमान बेहतरी से संभालेंगे।
Also Read: IND vs WI: चौथे टी-20 में इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया