IND Vs SL: श्रीलंका के सामने पहाड़ जैसा स्कोर, भारतीय बल्लेबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

IND Vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहाँ इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए।

वहीं इस दौरान विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दमदार पारियां खेली। इस मैच को जीत टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरेगी, भारत का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने अपने सभी छह मैच जीते हैं।

श्रीलंका ने 6 में से सिर्फ दो ही मैच में जीत हासिल की है। बता दें शुभमन गिल के 92 रन, विराट कोहली के 88 रन और श्रेयस अय्यर के 82 रनों के बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा है। ये तीनों खिलाड़ी अपने शतक से थोड़ से के लिए चूक गए लेकिन भारत को एक बड़े लक्ष्य तक इन्होंने पहुंचा दिया है।

Also Read: World Cup 2023: साउथ अफ्रीका बना टेबल टॉपर, इन्होंने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.