IND Vs SL: टीम इंडिया में नहीं दिखा कोई बदलाव, रोहित शर्मा ने उतारी यह टीम

IND Vs SL: भारत का इरादा वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनलिस्ट बनने का, वहीं श्रीलंका की कोशिश अपने प्राइड के लिए भारत को हराने की। इन्हीं मंसूबे के साथ दोनों टीमें मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पर आमने-सामने हुई है, जहाँ मुकाबले का टॉस हो चुका है। दूसरी ओर टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, टॉस के साथ ही दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है।

बता दें श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जहां एक बदलाव किया, वहीं भारतीय टीम को लेकर रोहित शर्मा की सोच बिल्कुल भी नहीं बदली। मुंबई की पिच का मिजाज इसकी इजाजत दे रहा था कि एक स्पिनर और खिलाया जाए, जिसके बावजूद रोहित शर्मा ने अपने प्लेइंग इलेवन में छेड़-छाड़ करना मुनासिब नहीं समझा।

आगे उन्होंने टॉस के बाद कहा कि वो सेम प्लेइंग इलेवन के साथ ही इस मुकाबले में उतरेंगे।

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की टीम: पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, चारिथ असालंका, दुसान हेमंथा, एंजलो मैथ्यूज, दुष्मंता चामीरा, महीश तीक्षणा, कसुन रजीता, दिलशान मधुशंका।

Also Read: गोल्फ कार्ट से गिरे सलामी बल्लेबाज मैक्सवेल, नहीं खेल सकेंगे अगला मैच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.