IND vs SL: मिशन 2026 की शुरुआत, आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा पहला मैच

India vs Sri Lanka 1st T20: भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज़ की शुरुआत आज यानी 27 जुलाई होगी. आपको बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज़ खेलने के लिए मौजूद है.

India vs Sri Lanka 1st T20

इस दौरे के ज़रिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी मैदान पर वापस लौटेंगे. हालांकि, इस सीरीज़ से पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए थे. सिराज को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी.

सिराज के सीधे पैर में चोट लगी थी. अब तक सिराज को लेकर इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वह टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं.

कब और कहां होगा पहला टी20?

India vs Sri Lanka 1st T20

आपको बता दें भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला 27 जुलाई, शनिवार को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज़ के तीनों ही मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में ही होंगे.

भारत बनाम श्रीलंका टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड

India vs Sri Lanka 1st T20

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने 19 में जीत दर्ज की, जबकि श्रीलंका सिर्फ 9 जीत ही अपने नाम कर सकी है. वहीं, दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज़ जनवरी 2023 में खेली गई थी. इस सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी. हालांकि, तब भारत ने सीरीज़ घरेलू सरज़मीं पर खेली थी. वहीं, इस बार की सीरीज़ श्रीलंका में खेली जाएगी.

टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वॉड

India vs Sri Lanka 1st T20

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रियान पराग, खलील अहमद, शिवम दुबे.

टी20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना,बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चामिंडु विक्रमसिंघे.

Also Read: Samit Dravid: राहुल द्रविड़ के बेटे को मैसूर वारियर्स से मिला कॉन्ट्रैक्ट, जानें कितनी मिली रकम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.