IND vs SL: क्या खत्म हुआ ईशान किशन का करियर? BCCI ने दी सख्त हिदायत

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इसबार टूर के लिए कई नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है. हालांकि, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं. जिनका क्रिकेटिंग करियर ख़त्म होता नज़र आ रहा है.

IND vs SL

 

दरअसल, पिछले साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे से वापस आना और फिर घरेलू टूर्नामेंट से बाहर होना ईशान किशन के लिए अच्छा नहीं रहा है. एक बार फिर श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उनकी अनदेखी की गई है. ईशान के साथ एक और खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को भी घरेलू टूर्नामेंट को तवज्जो नहीं देने पर भारी कीमत चुकानी पड़ी थी.

हालांकि, इसके बाद श्रेयस ने मुंबई के लिए रणजी सेमीफाइनल और फाइनल खेला और वह फिर से बीसीसीसीआई के रडार पर आ गए। श्रेयस को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम में तो चुना गया. लेकिन ईशान किसी भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

श्रेयस की हुई वापसी

IND vs SL

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को केंद्रीय अनुबंध गंवाकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी थी. हालांकि, अब जब श्रेयस की वापसी हो चुकी है, तो उन्हें जल्द ही केंद्रीय अनुबंध भी मिल जाएगा. हालांकि, ईशान को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई की नसीहत नहीं मानने पर उन पर कड़ी कार्रवाई हुई है. अगर ईशान यही करना जारी रखते हैं, तो उनके करियर पर भी ग्रहण लग सकता है. हालांकि, ईशान के पास काफी समय है. और उनके टैलेंट पर कभी किसी को शक नहीं रहा. ईशान की टीम में वापसी के लिए बीसीसीआई ने कुछ शर्तें रखी थीं, जिन्हें उन्होंने मानने से इनकार कर दिया था. अब वह चयन रडार पर भी नहीं हैं. ईशान की जगह रियान पराग तक को भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है.

इस तरह से वापसी कर सकते हैं ईशान

IND vs SL

अगर सूत्रों की मानें तो ईशान तब तक वापसी नहीं कर सकेंगे. जब तक वह घरेलू क्रिकेट का एक पूरा सत्र नहीं खेल लेते. सिर्फ आईपीएल को तवज्जो देने से उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है. ईशान के नहीं होने से संजू सैमसन का फायदा हो रहा है. वह ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ दो सफेद गेंदों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं. रियान पराग के अलावा तेज गेंदबाज हर्षित को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है.

अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि ईशान को बीसीसीआई ने सख्त हिदायत दी है. बोर्ड ने एक साल पहले ही कहा था कि जो क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट को तवज्जो देगा, उसे तरजीह दी जाएगी.

ईशान ने आठ महीने पहले खेला था मैच

IND vs SL

ये देखने वाली बात होगी कि ईशान कब से घरेलू क्रिकेट खेलने को चुनते हैं. या फिर अगर वह बीसीसीआई की नसीहतों को दरकिनार करना जारी रखते हैं, तो उनके लिए आगे वापसी का रास्ता मुश्किलों से भरा हो सकता है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने नवंबर 2023 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मैच था. वहीं, उन्होंने पिछला वनडे अक्तूबर 2023 में ही खेला था. जुलाई 2023 में उन्होंने पिछला टेस्ट खेला था. आपको बता दें कि ईशान की गैरमौजूदगी ने ध्रुव जुरेल को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया था.

Also Read: Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: …जब पहली बार एक दूसरे से मिले हार्दिक-नताशा, आखिर कहां बिगड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.